
शिक्षा मंत्रालय के सर्वे में चौंकाने वाले खुलासे, क्या है New Education Policy, क्या है चुनौतियां?
July 9, 2025
शिक्षा का स्तर बच्चों की समझ से तय होता है इसलिए सिलेबस नहीं Subjects पर बच्चों की पकड़ जरुरी है. तो आज बात एजुकेशन सिस्टम की परख की. तो क्या कहता है बच्चों की समझ का गुणा-गणित, रियलिटी चेक के टेबल टेस्ट में हमारा स्कूली शिक्षा का सिस्टम कहां ठहरता है. आज इसी मुद्दे पर बात करेंगे. दरअसल स्कूली शिक्षा की क्वालिटी को जांचने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने देशभर के सरकारी, प्राइवेट और सहायता प्राप्त स्कूलों में एक सर्वे कराया जिसमें कई दिलचस्प बातें सामने आईं. इस सर्वे के नतीजों पर हम चर्चा करेंगे. साथ ही जानेंगे कि इस रियलिटी स्टेट में हमारा एजुकेशन सिस्टम कहां पास हुआ और कहां फेल. साथ ही बात NEP (new Education Policy ) की भी करेंगे जिसमें किताबी शिक्षा से ज्याद प्रोफेशन्ल और बच्चों के ओवर ऑल devolopment पर बात हो रही है.
Read post